आदित्यपुर: कल्पनापुरी में एक साथ दो घरों में हुई डकैती की घटना के मामले में आदित्यपुर पुलिस को अपराधियों के गैंग का सुराग मिल गया है. पुलिस ने इस डकैती में सहयोगी की भूमिका निभाने वाला युवक मूल रूप से खरसावां निवासी रंजीत लोहार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उस तक उसकी बहन एफ रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी नेहा लोहार के सहारे पहुंची. कल्पनापुरी में जिन दो घरों में डकैती हुई थी, उनमें से एक शशिभूषण डे के घर नेहा काम करती थी. रंजीत उसकी मदद से पूरी जानकारी ली. नेहा अंजाने में डे परिवार के बारे में जानकारी दी थी.
रंजीत ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर खड़ा था. उसे पांच हजार रुपये मिलने वाले थे, लेकिन नहीं मिले. वह डकैती में शामिल 7-8 लोगों में से कुछ को जानता है. जो आदित्यपुर व जमशेदपुर के हैं.