18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: फाउंड्री विभाग में 150 अस्थायी काम से बैठाये गये, छंटनी पर किया बवाल

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के फाउंड्री विभाग में अस्थायी कर्मचारियों को काम से बैठाये जाने की सूचना से अस्थायी कर्मचारियों ने कंपनी परिसर में बवाल किया. सुबह ए शिफ्ट में काम पर आये अस्थायी कर्मचारियों को काम से बैठाये जाने की जानकारी मिली तो अपने बी शिफ्ट के साथियों को फोन से इसकी सूचना दी और […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के फाउंड्री विभाग में अस्थायी कर्मचारियों को काम से बैठाये जाने की सूचना से अस्थायी कर्मचारियों ने कंपनी परिसर में बवाल किया. सुबह ए शिफ्ट में काम पर आये अस्थायी कर्मचारियों को काम से बैठाये जाने की जानकारी मिली तो अपने बी शिफ्ट के साथियों को फोन से इसकी सूचना दी और गोलबंद होने का प्रयास करने लगे.

कंपनी के दूसरे विभागों में काम से अस्थायी कर्मचारियों को अभी तक नहीं बैठाया गया था, जिससे अस्थायी कर्मचारियों में नाराजगी थी. इसके बाद बी शिफ्ट डय़ूटी में आये कर्मचारी व ए शिफ्ट के सभी कर्मचारी जेनरल ऑफिस की तरफ जाने लगे तो इसकी सूचना आइडीएस व आइआर विभाग को मिली. एजीएम आइआर प्रमोद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे और रास्ते में ही उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों से बात की. उसके बाद इस मामले में विभागीय प्रमुख अजीत राय से भी बात की. इस मामले में प्रबंधन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाये जाने का भी आश्वासन मिला.

सामान्य प्रक्रिया के तहत ही छंटनी : रंजीत धर

कंपनी के डीजीएम एडमिनिस्ट्रेशन रंजीत धर ने कहा कि उत्पादन पूरा हो जाने के बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत छंटनी हुई है. फाउंड्री के लोगों को ही बैठाये जाने का आरोप लगाये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि जब मंदी में लाइन के लोगों को काम नहीं रहने पर बैठाया गया और फाउंड्री में काम दिया गया था उस समय यह बात किसी ने नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इस दौर में भी महीने में किसी को 25-26 दिन काम दिये जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस विभाग में जिस अनुपात में काम रहता है उसी अनुपात में अस्थायी कर्मचारियों को अधिक से अधिक दिन तक काम देने का प्रयास रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें