18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभय सिंह ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन (फोटो अभय सिंह के नाम से है)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह बुधवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर पहुंचे और अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा. श्री सिंह के साथ अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, गुरदयाल सिंह भाटिया, जटाशंकर पांडेय समेत अन्य समर्थक मौजूद थे.——————–टुइलाडुंगरी, मुसलिम बस्ती मंे किया जन संपर्कअपने समर्थकों के साथ अभय सिंह ने आरडी टाटा गोलचक्कर से […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह बुधवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर पहुंचे और अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा. श्री सिंह के साथ अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, गुरदयाल सिंह भाटिया, जटाशंकर पांडेय समेत अन्य समर्थक मौजूद थे.——————–टुइलाडुंगरी, मुसलिम बस्ती मंे किया जन संपर्कअपने समर्थकों के साथ अभय सिंह ने आरडी टाटा गोलचक्कर से टुइलाडुंगरी, मुसलिम बस्ती, गोलमुरी बाजार तक पदयात्रा कर लोगों से वोट मांगा. श्री सिंह ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र के लिये किये गये विकास कार्य का लेखा-जोखा करने का वक्त आ गया है. मतदाता इस बार सोच-समझ कर फैसला लें. जन संपर्क के दौरान एम चंद्रशेखर राव, सूर्यकांत झा, रवि शंकर, उमेश प्रसाद, संतोष तिवारी, सत्येंद्र पासवान, प्रभा शर्मा, सविता सिंह समेत अन्य समर्थक मौजूद थे.—————बर्मामाइंस मंे युवा मोरचा का जन संपर्कझारखंड विकास युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बर्मामाइंस के एस टाइप, कुआं मैदान, डिस्पेंसरी रोड, कोयला टाल, आजाद क्लब क्षेत्र में घर-घर जाकर जन संपर्क किया और अभय सिंह को वोट देने की अपील की. जन संपर्क में अमित सिन्हा, पवन सिंह, नितीश कुमार, रवि शंकर, चंदन पांडेय, शुभम कुमार समेत अन्य युवा मोरचा के कार्यकर्ता शामिल थे. —————-डॉ नसर फिरदौसी ने किया जन संपर्कझाविमो नेता डॉ नसर फिरदौसी एवं नसीम अंसारी ने गोलमुरी मुसलिम बस्ती, एग्रिको लाइन नंबर 3, टिनप्लेट समेत अन्य क्षेत्रों मंे जन संपर्क कर अभय सिंह को वोट देने की अपील की. जन संपर्क में मुख्तार अहमद, शहजादा परवेज, शमीम अंसारी, सलीम अंसारी, जुबेर खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें