18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचागढ विस : 285 बूथों में 100 अतिसंवेदनसील और 164 संवेदनसील

प्रतिनिधि,चांडिलईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी चरम पर है़ एक ओर जहां उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के पूरी तैयारी कर रखी है़ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 285 बूथों पर मतदान होना है़ ईचागढ़ […]

प्रतिनिधि,चांडिलईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी चरम पर है़ एक ओर जहां उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के पूरी तैयारी कर रखी है़ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 285 बूथों पर मतदान होना है़ ईचागढ़ के कुल 285 बूथों में से 100 अतिसंवेदनसील और 164 बूथ संवेदनसील है़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 22 हजार 509 है जिनमें पुरुष मतदाता एक लाख 15 हजार 545 है और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख छह हजार 964 है़ विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता वाला मतदान केंद्र कपाली में मतदान केंद्र संख्या 269 है, जहां पर कुल 1488 मतदाता है़ं वहीं सबसे कम मतदाता वाला केंद्र टीकर पंचायत के जारागोडा में मतदान केंद्र संख्या 57 है. जहां केवल 277 मतदाता हैं़ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्र भवनों की संख्या 224 है़ जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र में एकल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 179 है जबकि दो मतदान केंद्रों वाला भवन की संख्या 37 है़ इसी प्रकार तीन और चार मतदान केंद्रों वाला भवनों की संख्या तीन तीन है़ ईचागढ़ विस क्षेत्र में पांच और छह मतदान केंद्रों वाले भवनों की संख्या एक-एक है़ ईचागढ विस क्षेत्र में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या 64 है जबकि क्रिटीकल मतदान केंद्रों की संख्या पांच है़ मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के 20 मतदान केंद्रों में बेव कास्टिंग के लिए चिह्नित किया गया है़ इसके अलावा विस क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों को परिवर्तित किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें