जमशेदपुर: साकची थाना के हाजत में नस काट कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले तीनों आरोपी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. तीनों आरोपी पर आर्म्स एक्ट और नस काट कर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
.32 बोर का गोली लगी हुई नाइन एमएम पिस्तौल और चोरी के बाइक (जेएच05ए-1392) के साथ गिरफ्तार शमीम उर्फ खांडे पर आर्म्स एक्ट का केस थाना प्रभारी गोपाल सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर दूबे के बयान पर खांडे, मोबिन उर्फ अन्ना एवं इमरान पर हाजत में नस काट कर आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.
परसुडीह में मारपीट का केस दर्ज
परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा न्यू शिव मंदिर के पास के रहने वाले इंदू शर्मा ने मनोज उर्फ टुल्लू एवं आनंद पर मारपीट करने घर से खिलौना लेकर भागने का मामला परसुडीह थाना में दर्ज किया है. घटना 20 नवंबर की है. घटना के संबंध में इंदू ने बताया कि वह अपने घर के पास लघु शंका कर रहा था. उसी बीच दोनों मारपीट करने लगे. बचाने आये पत्नी और बेटा को भी जख्मी कर दिया. साथ ही घर से खिलौना लेकर भाग गये.