जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के तीसरे मोरचे की बैठक बिष्टुपुर में एसएमडी के कमेटी मेंबर भगवान सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी चुनाव के लिए विभिन्न विभागों से प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने पर विचार-मंथन किया गया.
बैठक में कहा गया कि वर्ष 2012-2014 में कंपनी के जितने कर्मचारी डिस्चार्ज व सस्पेंड हुए और गलत कार्रवाई के शिकार हुए, उतने लोगों पर किसी मजदूर आंदोलन में भी कार्रवाई नहीं हुई होगी. यह यूनियन के वर्तमान नेतृत्व पीएन सिंह की विफलता का दर्शाता है. बैठक में कहा गया कि यूनियन अध्यक्ष बार-बार टय़ूब डिवीजन के मामले में सफाई पेश करते रहते हैं .
उन्हें अपने उस पत्र को सार्वजनिक करना चाहिए जो कि उन्होंने प्रबंधन को लिखा था. वक्ताओं ने यह भी कहा कि यूनियन के वर्तमान नेतृत्व द्वारा कैसे वेज रिवीजन में डीए को लेकर मजदूरों को गलत जानकारी देते हुए उसकी आड़ में अन्य मदो में नुकसान करवाया गया. बैठक में सरोज कुमार सिंह, प्रवीण पांडेय, गोपी चंद्र राम, सीएल सिंह, हरिओम, जेके झा, संजय सिंह समेत 43 कमेटी मेंबर शामिल हुए.