संवाददाता,जमशेदपुर लाको बोदरा के पंचांग ‘लिटा गोरगोणिड’ के आधार पर हो समाज ने रविवार को नववर्ष मनाया. आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति की ओर से बागबेड़ा-सोमाय झोपड़ी में नववर्ष पर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान जिले में गठित शाखा समितियों को अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने के आधार पर पुरस्कृत किया गया. वर्ष 2014 के लिए एदेल झोपड़ी शाखा समिति को पुरस्कृत किया गया. जिलाध्यक्ष-लिटा बानसिंह ने टीम को ट्रॉफी देकर सम्मान किया. इस अवसर युवा व बच्चों के पेंटिंग व खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. ये थे मौजूद : कोलाय सुंडी, सुकलाल सामद, रायसिंह बानरा, सुनील हेंब्रम, लक्ष्मी सावैंया, सबरिना हेंब्रम, पुष्पा हेंब्रम समेत अन्य.कोट’ एदेल झोपड़ी की टीम ने आदर्श एवं पारंपरिक सामुदायिक माहौल को बढ़ावा देने के अलावा सीएनटी एक्ट अनुपालन समिति गठित कर समुदाय के भूमि संरक्षण की दिश में ठोस पहल किया है. साथ ही सामाजिक एकजुटता का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है. -लिटा बानसिंह, जिलाध्यक्ष, आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति’समाज की बेहतरी के लिए हम सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं, स्थानीय इकाई को पुरस्कार मिलने से हमारे सहयोगियों को प्रेरणा मिलेगी – कृष्णा पुरती, अध्यक्ष, एदेल झोपड़ी शाखा समिति
BREAKING NEWS
Advertisement
एदेल झोपड़ी शाखा को मिली ट्रॉफी (फोटो डीएस 1
संवाददाता,जमशेदपुर लाको बोदरा के पंचांग ‘लिटा गोरगोणिड’ के आधार पर हो समाज ने रविवार को नववर्ष मनाया. आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति की ओर से बागबेड़ा-सोमाय झोपड़ी में नववर्ष पर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान जिले में गठित शाखा समितियों को अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने के आधार पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement