वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहाता चौक की स्टेटिक सर्वेलांस टीम (एसएसटी) ने टाटा इंडिगो कार (जेएच05ए- 1229) से शनिवार को साढ़े सात लाख रुपये जब्त किया. ये रुपये हरहरगुट्टू के ठेकेदार कमलेश कुमार झा मजदूरी भुगतान के लिए कलिंगनगर प्रोजेक्ट जॉजपुर ले जा रहे था. जब्त रुपये को डीडीसी, एसओआर और टीओ की टीम के समक्ष प्रस्तुत किया गया. कागजात की जांच के बाद रुपये मुक्त कर दिया गया है. जांच टीम के अध्यक्ष डीडीसी लाल मोहन महतो ने 26 नवंबर तक मजदूरी भुगतान करने (मस्टर रोल) की अभिप्रमाणित प्रति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. भवेश रविदास एवं एसआइ जे खडि़या के नेतृत्व मंे पोटका विधान सभा की एसएसटी हाता चेक पोस्ट पर गाडि़यों की जांच कर रही थी. ———————–बिरसानगर : चार टेंपो पर एफआइआरशुक्रवार को बिरसानगर पुल पर पकड़ाने वाले चार टेंपो के खिलाफ बिरसानगर थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. दो टेंपो के सामने के शीशे में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पंजा का स्टिकर तथा दो टेंपो मंे भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल फूल का निशान लगा था. बिना किसी अनुमति पत्र के राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह लगा कर प्रचार करने के कारण एफएसटी के दंडाधिकारी श्यामल हांसदा के बयान पर बिरसानगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.———————-गाडि़यों की हुई जांचशहर के सभी चेक प्वाइंट पर शनिवार को भी वाहनों की कड़ाई से जांच की गयी. राजनीतिक दलों के प्रचार वाहन के साथ- साथ आम लोगों की गाडि़यों की भी जांच की गयी. डीसी ऑफिस के पास जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से एक बोतल शराब जब्त किया गया.
Advertisement
हाता में कार से साढ़े सात लाख जब्त (फोटो दुबेजी 18)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहाता चौक की स्टेटिक सर्वेलांस टीम (एसएसटी) ने टाटा इंडिगो कार (जेएच05ए- 1229) से शनिवार को साढ़े सात लाख रुपये जब्त किया. ये रुपये हरहरगुट्टू के ठेकेदार कमलेश कुमार झा मजदूरी भुगतान के लिए कलिंगनगर प्रोजेक्ट जॉजपुर ले जा रहे था. जब्त रुपये को डीडीसी, एसओआर और टीओ की टीम के समक्ष प्रस्तुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement