जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित नियोजनालय में रोजगार मेला लगा. इसमें गम्हरिया में खुलने वाली जापान की कंपनी कायोसेरा और सीटीसी टूल्स लिमिटेड में अलग-अलग पदों के लिए युवाओं की बहाली हुई. बहाली प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई.
कायोसेरा कंपनी में ऑपरेटर के कुल 34 पदों पर बहाल होना था. इसके लिए आइटीआइ पास होने के साथ ही सीएनसी मशीन चलाने का दो साल का अनुभव होना चाहिए था. क्वालिटी इंस्पेक्टर के लिए 4, क्वालिटी एश्योरेंस एसोसिएट के लिए 4 जबकि पैकर के लिए 2 पद थे. सीटीसी कंपनी द्वारा ऑपरेटर के पद पर कुल 15 लोगों को बहाल किया जाना था.
सोमवार को कुल 69 लोगों को अंतिम रूप से चयनित किया गया. मेले में अलग-अलग इलाके के करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया. सबों को 5000 से 6500 रुपये प्रति माह वेतन पर बहाल किया गया. यह जानकारी नियोजनालय के सहायक निदेशक शशि भूषण झा ने दी.