18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी नहीं, भाजपा को जिताना चाहते हैं लोग : राजीव रंजन फोटो है उमा 2

– जदयू के निलंबित विधायक पहुंचे शहर जमशेदपुर. झारखंड की जनता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित है. विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का मन बना लिया है. जनता प्रत्याशी को नहीं, बल्कि भाजपा को वोट देगी. जमशेदपुर पश्चिम विस से भाजपा प्रत्याशी सरयू […]

– जदयू के निलंबित विधायक पहुंचे शहर जमशेदपुर. झारखंड की जनता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित है. विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का मन बना लिया है. जनता प्रत्याशी को नहीं, बल्कि भाजपा को वोट देगी. जमशेदपुर पश्चिम विस से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय कर्मठ और ईमानदार नेता हैं. इसलिए जनता उन्हें जरूर चुनेगी. उक्त बातें बिहार जनता दल यूनाइटेड के निलंबित विधायक राजीव रंजन ने कही. वह बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे थे. श्री रंजन भाजपा के लिए बिहार और झारखंड में काम कर रहे हैं. वे झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के चेयरमैन रह चुके है, वहीं छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड को सरप्लस बिजली तक पहुंचाने में इनका योगदान रहा है. वे नालंदा के इस्लामपुर से विधायक हैं. उन्हें नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर नीतीश कुमार ने छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था. श्री रंजन ने बताया कि उन्होंने दो दिनों तक नालंदा के करीब 6500 लोगों से बातचीत की. ये सभी जमशेदपुर पश्चिमी के वोटर हैं. इन लोगों ने आश्वासन दिया है कि भाजपा को वोट करेंगे. सभी केंद्र की तरह राज्य में मजबूत सरकार चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें