संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र की जनता ट्रैफिक जाम और नालियों में गंदगी से परेशान है. हालांकि बिजली की समस्या कुछ सुधार जरूर हुआ है. जुगसलाई में नयी जलापूर्ति योजना शुरू होने से राहत मिली है, लेकिन नाली की नियमित साफ- सफाई नहीं होना, दुकान के आगे समान रखने, ग्राहकों के सड़क पर वाहनों की पार्किंग करने और फाटक बंद होने से प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. घनी आबादी वाले जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में पार्किंग स्थल नहीं है. सुबह में टलहने के लिए पार्क नहीं है. 1. साफ-सफाई बेहतर हो, नाली और पार्क बने. यह यहां की जनता का पहली मांग है. -राहुल कुमार 2. साफ-सफाई, नाली, पानी बिजली जैसे मौलिक सुविधा जनता के अहम मुद्दे है. -कमला देवी 3. अवैध शराब बिक्री, गंदगी, नाली, बेहतर सड़क, सार्वजनिक नल यहां की मुख्य समस्या है. -सतीश 4. जुगसलाई में साफ-सफाई, कचरा, पानी की मूल समस्या चुनाव में जनता का मुद्दा होगा. -कांता महेश्वर 5. ट्रैफिक जाम, साफ-सफाई से मुक्ति दिलाना जुगसलाई की जनता के अहम मुद्दे हंै.- मनीष पुरोहित 6. ट्रैफिक जाम, वाहनों की पार्किंग, टूटे नाले यहां की सबसे विकराल समस्या है. -राजेंद्र सिंह 7. जुगसलाई की जनता ट्रैफिक जाम की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है. -एमडी बबलू गद्दी 8. ट्रैफिक जाम, वाहनों की पार्किंग, सफाई जुगसलाई की जनता का चुनावी मुद्दा है. -इंदर पाल सिंह भाटिया 9. ट्रैफिक जाम, बेहतर साफ-सफाई का अभाव यहां की जनता की मुख्य समस्या है. -बल्लभ दास कपाडि़या 10. जुगसलाई में ट्रैफिक जाम, सफाई, नाली निर्माण, बेहतर सड़क यहां का मुद्दा है. -ललित कुमार
Advertisement
जुगसलाई नपा : ट्रैफिक जाम व गंदगी से मिले निजात, तभी बनेगी बात फोटो हैरी 26 से 36
संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र की जनता ट्रैफिक जाम और नालियों में गंदगी से परेशान है. हालांकि बिजली की समस्या कुछ सुधार जरूर हुआ है. जुगसलाई में नयी जलापूर्ति योजना शुरू होने से राहत मिली है, लेकिन नाली की नियमित साफ- सफाई नहीं होना, दुकान के आगे समान रखने, ग्राहकों के सड़क पर वाहनों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement