18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित हो जल, जंगल व जमीन का मॉडल

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील का राष्ट्रीय स्तरीय चार दिवसीय संवाद-ए ट्राइबल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को गोष्ठी के तीसरे दिन आदिवासी औषधीय प्रणाली व विकास पर आदिवासी का दृष्टिकोण पर परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में पूरे भारत वर्ष से आये समाज बुद्धिजीवियों ने विषय पर प्रकाश […]

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील का राष्ट्रीय स्तरीय चार दिवसीय संवाद-ए ट्राइबल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को गोष्ठी के तीसरे दिन आदिवासी औषधीय प्रणाली व विकास पर आदिवासी का दृष्टिकोण पर परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में पूरे भारत वर्ष से आये समाज बुद्धिजीवियों ने विषय पर प्रकाश डाला. आदिवासियों की अर्थव्यवस्था जल, जंगल व जमीन पर आधारित है. हमें आदिवासी मॉडल विकास चाहिए. उद्योग व डैम विकास के आधार नहीं हो सकते हैं. बीपी केशरी……………………………………………………………………..केंद्र व राज्य सरकार आदिवासियों के विकास के प्रति बिलकुल चिंतित नहीं है. उनकी नजर आदिवासियों पर नहीं है, बल्कि उनकी जल, जंगल व जमीन पर है.जोसाई मार्डी…………………………………………………………………जिनके पास जल, जंगल व जमीन है. वह गरीब हो ही नहीं सकता है. यही आदिवासियों की अर्थव्यवस्था की जड़ है. आदिवासियों की जमीन को लूटना बंद करें. मुकेश बिरुआ……………………………………………………..हमें अपनी बातों को रखने को अवसर ही नहीं दिया जाता, तो हमारा विकास कहां से होगा. हमारी अर्थव्यवस्था जरूरत पर आधारित है, लालच पर नहीं. दुर्गा बानसिंह……………………………………………………………………………….हमारी जमीन पर उद्योग व डैम लगाये जाते हैं. हमें विस्थापित कर भूखे रहने के लिए मजबूर किया जाता है. जल, जंगल व जमीन सबकुछ हमारा है. लेकिन कंपनी में हमारी कोई भागीदारी नहीं है. डॉ निर्मल मिंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें