– कदमा थाना में तीन के खिलाफ मामला दर्ज – पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी थानांतर्गत नीलडीह में बाइक चालक सुभाशीष साहू को रोककर तीन युवकों ने मारपीट की और पॉकेट से छह हजार रुपये नकद, वोटर कार्ड समेत अन्य सामान लूट लिया. शोर मचाने के बाद लुटेरे फरार हो गये. गोलमुरी थान में सुभाशीष के बयान पर तीन अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में नामदा बस्ती निवासी संदीप सिंह उर्फ गुल्लू और विक्की सिंह उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के पास से सुभाशीष का वोटर कार्ड बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस फरार सोनू की तलाश में जुटी हुई है. घटना गुरुवार (13 नवंबर) रात की है. सुभाशीष अपनी बहन की फीस जमा करने खड़गपुर गया था. रात में वह ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंचा. वहां से बाइक लेकर घर लौट रहा था. नीलडीह के पास शराब पी रहे तीन युवकों ने बाइक चालक को शराब के नशे में घेर लिया.
Advertisement
गोलमुरी : बाइक चालक से लूट, पिटाई
– कदमा थाना में तीन के खिलाफ मामला दर्ज – पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी थानांतर्गत नीलडीह में बाइक चालक सुभाशीष साहू को रोककर तीन युवकों ने मारपीट की और पॉकेट से छह हजार रुपये नकद, वोटर कार्ड समेत अन्य सामान लूट लिया. शोर मचाने के बाद लुटेरे फरार हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement