आदित्यपुरः टाटा स्टील के एमडी एचएम नेरुरकर ने आदित्यपुर के उद्यमियों को वर्कर की सेफ्टी पर ध्यान देने की सलाह दी है.
औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित ऑटो पार्ट्स तैयार करने वाली कंपनी राजीव एसोसिएट्स हीट ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री नेरुरकर ने कहा कि विश्वस्तरीय गुणवत्ता के लिये इसी स्तर के कामगार व सुविधाएं चाहिए. क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने के लिये सभी वेंडर को टाटा मोटर्स के अंदर की तरह गुणवत्ता देनी होगी. कंपनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह आदित्यपुर के लिये अभिमान की चीज है. आशा है कि गुणवत्ता की दिशा में अच्छा काम होगा. सीआइआइ के प्रदेश चेयरमैन एसके बेहरा ने राजीव एसोसिएट्स के विकास की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके ओडि़शा स्थित प्लांट से फोर्जिंग आयेगा और हीट ट्रीटमेंट के बाद आरएसबी को पुन: भेजा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन एके इंडस्ट्रीज के एमडी एके श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कंपनी के एमडी राजीव रंजन ने कहा कि आरएसबी के तकनीकी सहयोग से स्थापित राजीव एसोसिएट्स में वर्ल्ड क्लास के कम्पलीट प्रोडक्ट का उत्पादन होगा. इस अवसर पर राकेश्वर पांडेय, इंदर अग्रवाल, आशीष माथुर, एसएन ठाकुर, प्रमोद सिंह, नीरज कांत, बीएन दीक्षित, राजेश राजन, हरिवल्लभ सिंह आरसी, प्रभाकर सिंह, अनूप रंजन, गंगा शर्मा, प्रवीण गुटगुटिया आदि मौजूद थे.