17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ के बाद हैं संभावनाएं अपार

हामिद रजा खान, सीनियर एडवोकेट वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि वकील का 5 मिनट बोले तो 500 रुपये. बात 100 परसेंट सही है. वकालत का पेशा सदियों से ही हरा-भरा रहा है. आखिर इस प्रोफेशन में रुतबा है, रेस्पेक्ट है और ढेर सारा पैसा भी. बस आपमें एक काबिल वकील की क्वालिटीज […]

हामिद रजा खान, सीनियर एडवोकेट वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि वकील का 5 मिनट बोले तो 500 रुपये. बात 100 परसेंट सही है. वकालत का पेशा सदियों से ही हरा-भरा रहा है. आखिर इस प्रोफेशन में रुतबा है, रेस्पेक्ट है और ढेर सारा पैसा भी. बस आपमें एक काबिल वकील की क्वालिटीज होनी चाहिए. जहां तक मेरा मानना है तो इस दौर में एलएलबी करना एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन हो सकता है. आज के दौर में इंडस्ट्रीज से लेकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स तक, सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों तक हर जगह वकीलों की जरूरत होती है. अब तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है कि किसी भी कंपनी का कंपनी सेक्रेटरी केसेज को हैंडल नहीं कर सकता. ऐसे में वकीलों के लिए और भी ऑप्शंस खुल गये हैं. और तो और इंडिया की इंडस्ट्रियलाइजेशन ग्रोथ भी काफी हाई है. तो कुल मिलाकर कह सकते हैं कि वकालत के पेशे में काफी स्कोप है. और इसमें काफी अच्छा फ्यूचर भी है. और अब तो आपको वकील बनने के लिए 3 साल ग्रेजुएशन और 3 साल एलएलबी मतलब 6 साल इंवेस्ट करने की जरूरत नहीं. अब तो आप मैट्रिक के एग्जाम के बाद ही क्लैट का एग्जाम देकर महज 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स से वकील बन सकते हैं. वैसे अगर आप एलएलबी करना चाहते हैं तो इसका सबसे बेस्ट कॉलेज नेशनल लॉ स्कूल है जो अब कई जगहों पर खुल चुका है. वकालत की डिग्री लेने के बाद आपको 2 साल किसी सीनियर वकील के अंडर में ट्रेनिंग लेनी होती है, पर इस दौरान भी आपको स्टाइपेंड मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें