23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के 64 लोग उत्तराखंड में फंसे

जमशेदपुर: चारों धाम के दर्शन को उत्तराखंड गये शहर के 64 लोग वहां फंस गये हैं. उनकी सुरक्षा और स्थिति को लेकर यहां परिजन चिंतित हैं. साकची गरमनाला स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से ही 55 लोगों की टोली चार धाम की यात्रा पर गयी है. उन सभी का मोबाइल नहीं लग रहा है. वे लोग एसटीडी […]

जमशेदपुर: चारों धाम के दर्शन को उत्तराखंड गये शहर के 64 लोग वहां फंस गये हैं. उनकी सुरक्षा और स्थिति को लेकर यहां परिजन चिंतित हैं. साकची गरमनाला स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से ही 55 लोगों की टोली चार धाम की यात्रा पर गयी है.

उन सभी का मोबाइल नहीं लग रहा है. वे लोग एसटीडी बूथ से किसी तरह यहां फोन कर पा रहे हैं. टोली में 45 श्रद्धालु और मंदिर के 10 पुजारी व कर्मचारी हैं. ठाकुरबाड़ी मंदिर के बाबा भक्ति सर्वस्य भारती ने बताया कि सभी लोग 11 जून को उत्कल एक्सप्रेस से रवाना हुए थे. 12 जून की रात वे हरिद्वार पहुंचे.

वहां एक दिन रुकने के बाद सभी 14 जून को यमुनोत्री के दर्शन के लिए निकले. 16 जून को गंगोत्री गये. 17 जून को वे लोग केदारनाथ धाम के लिए निकले, जहां खराब मौसम के कारण रास्ते में फंस गये. अभी वे लोग जानकी चोटी पर फंसे हैं. वहां से कोई भी चालक गाड़ी ले जाने को तैयार नहीं है. चूंकि, टोली में खानसामा भी है, इस कारण सामान खरीदकर खाना तो बनाया जा रहा है, लेकिन खाद्य सामग्री काफी महंगी होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है.

उत्तरकाशी में फंसे कुछ लोग
मानगो के जवाहरलाल अग्रवाल अपने परिजनों (7 लोग) के साथ 11 जून को ही उत्कल एक्सप्रेस से उत्तराखंड के लिए रवाना हुए थे. वे उत्तरकाशी के नेताला में एक होटल में फंसे हैं. वहीं, बारीडीह वास्तु विहार निवासी व गोलमुरी उत्कल समाज कॉलेज की शिक्षिका श्रवणी और उनके पति भी उत्तरकाशी में फंसे हुए हैं. ये लोग 11 जून को उत्तराखंड रवाना हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें