आदित्यपुर : कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर आदित्यपुर-कांड्रा-सरायकेला सड़क निर्माण योजना को शीघ्र पूरा करवाने हेतु संबंधित अभिकर्ता को अपने स्तर पर निर्देशित करने का अनुरोध किया है. पत्र में जन कल्याण मोरचा के अध्यक्ष ओमप्रकाश के पत्र का हवाला देते हुए उक्त सड़क का निर्माण कार्य विधिसम्मत पूर्ण नहीं करने के मामले में प्रधान सचिव का ध्यान आकृष्ट किया गया है.
यह सड़क विभाग द्वारा कोर्ट में दिये गये शपथ के अनुरूप निर्धारित समय में पूरी नहीं हुई है. साथ ही जनता की कोई सुविधा नहीं बढ़ायी गयी है. प्रावधान के अनुसार कार्य अबतक अपेक्षित हैं. जिनमें फुट ओवर ब्रिज, सिक्स लेन टॉल प्लाजा, बस पड़ाव, पार्किग, पौध रोपण आदि नहीं किये गये हैं.
लाइट सिग्नल का हो प्रावधान
मोरचा अध्यक्ष ओमप्रकाश ने दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर लाइट सिंगन्ल की व्यवस्था करने की मांग भी उठायी है. ताकि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके.