इन जगहों पर पहले से है वाटर ट्रीटमेंट प्लांट1. टाटा कमिंस2. टिनप्लेट एरिया3. टाटा स्टील ट्यूब डिवीजननोट : सभी का कंपनियों में इस्तेमाल हो रहा हैकहां बनना है प्लांटगरमनाला बगीचा : यहां करीब डेढ़ लाख लीटर पानी इकट्ठा किया जायेगा. नाले और सिवरेज का पानी का ट्रीटमेंट कर बगीचा में इस्तेमाल किया जायेगा. इसका निर्माण कार्य जोरों पर है.टीएमएच : अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर, प्रयोगशाला, पैथोलॉजी समेत अन्य स्थानों से निकलने वाले पानी को फिर से इस्तेमाल के लिए बनाया जायेगा. तार कंपनी (जेम्को) : यहां के शहरी निवास क्षेत्र में तीन स्थानों पर ट्रीटमेंट प्लांट लगायी जायेगी. इसका कार्य शुरू हो रहा है. कैसे चलेगी यह प्रक्रियानाला व सिवरेज का पानी यहां ट्रीटमेंट किया जायेगा. इसका इस्तेमाल गाड़ी धोने, बगीचा में पानी पटाने या अन्य काम में किया जायेगा. ब्रजेश सिंह, जमशेदपुरशहर में छह जगहों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगी. गरमनाला स्थित बगीचा में निर्माण कार्य शुरू है. इस छोटे ट्रीटमेंट प्लांट से करीब डेढ़ लाख लीटर पानी की बचत की जा सकेगी. इन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नालों और सिवरेज से बहने वाले पानी को इकट्ठा कर फिर से उपयोग के लायक बनाया जायेगा. इस पानी का उपयोग पीने को छोड़कर विभिन्न कार्यों के लिए किया जायेगा. प्लांट लगाने के लिए स्थल का चयन हो चुका है. सभी प्लांट का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. शहर में जीरो डिस्चार्ड वाटर की व्यवस्था : प्रवक्ताजुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड के मानकों को ध्यान में रखकर शहर में जीरो डिस्चार्ज वाटर की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत शहर के छह जगहों पर प्लांट लगायी जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में लगेगी छह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फोटो है दुबे जी का
इन जगहों पर पहले से है वाटर ट्रीटमेंट प्लांट1. टाटा कमिंस2. टिनप्लेट एरिया3. टाटा स्टील ट्यूब डिवीजननोट : सभी का कंपनियों में इस्तेमाल हो रहा हैकहां बनना है प्लांटगरमनाला बगीचा : यहां करीब डेढ़ लाख लीटर पानी इकट्ठा किया जायेगा. नाले और सिवरेज का पानी का ट्रीटमेंट कर बगीचा में इस्तेमाल किया जायेगा. इसका निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement