17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे. टेंपो चालकों का हंगामा, एक घंटे जाम रखा इन व आउट गेट

मुख्य बातें-रेल प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ498 टेंपो चालकों ने रेल प्रशासन से लगायी गुहारवरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर पार्किंग ठेकेदार के रवैये के खिलाफ दर्जनों टेंपों चालकों ने गुरुवार को हंगामा किया तथा पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12.30 बजे तक टाटानगर स्टेशन का इन और आउटगेट जाम रखा.बाद में स्टेशन मैनेजर, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल, […]

मुख्य बातें-रेल प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ498 टेंपो चालकों ने रेल प्रशासन से लगायी गुहारवरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर पार्किंग ठेकेदार के रवैये के खिलाफ दर्जनों टेंपों चालकों ने गुरुवार को हंगामा किया तथा पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12.30 बजे तक टाटानगर स्टेशन का इन और आउटगेट जाम रखा.बाद में स्टेशन मैनेजर, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल, आरपीएफ,जीआरपी के हस्तक्षेप से जाम हटाया. क्यों किया हंगामा : पार्किंग ठेकेदार ने रेल प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग के बाहर अवैध ढंग से की जा रही टेंपो की पार्किंग बंद कराये. जबकि स्टेशन के 498 टेंपो चालकों यहां से हटने को तैयार नहीं हैं. वे रेल प्रशासन से अपनी जीविका का चलाये रखने के लिए वहां बने रहना चाहते हैं. मेंस यूनियन सेंट्रल एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक आजजमशेदपुर. शुक्रवार को गार्डेनरीच स्थित यूनियन कार्यालय में दपू रेलवे मेंस यूनियन की सेंट्रल एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी. इसमें सभी जोन से सेंट्रल ऑफिस बेयरर शामिल होंगे. बैठक में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा शामिल होंगे. उक्त जानकारी मेंस यूनियन के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी जवाहरलाल ने दी. सात वर्षों के बाद हो रही सेंट्रल एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक अहम मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें