जमशेदपुर : दी टिस्को मैकेनिकल डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने अपने शेयर धारकों का लाभांश बढ़ा दिया है. सोसाइटी के 73 वें आमसभा में इसकी घोषणा की गयी, जिसके तहत 11.5 फीसदी डिविडेंड देने की घोषणा की गयी. वहीं, सामान्य लोन की सीमा को 80 हजार रुपये से बढ़ाकर 90 हजार रुपये कर दिया गया. सामान्य लोन की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये कर दिया गया. इसके अलावा सामान्य 20 हजार रुपये और स्पेशल लोन 20 हजार रुपये थी, जिसको वहीं रखा गया है. कंपल्सरी डिपोजिट पर ब्याज को बढ़ाया गया है. कुल 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है, जो पहले 5.5 फीसदी था, जिसको इस साल के लिए 5.75 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा एनएस ग्रेड का कंपल्सरी डिपोजिट 100 रुपये जबकि सामान्य कर्मचारियों की राशि को 150 रुपये बढ़ा दिया गया है. इस मीटिंग में चेयरमैन अरविंद पांडेय, वाइस चेयरमैन आरआर शरण, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, डीकेएम राजू, नितेश राज, अवनिश, एसके चोपड़ा, राधा पाठक, एलएन पांडेय, शांतनु राय समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसमें धन्यवाद ज्ञापन डीकेएम राजू ने दिया. इस मीटिंग में कुल 1378 लोगों ने हस्ताक्षर किया. यह टाटा स्टील में चलने वाली को-ऑपरेटिव सोसाइटी में सबसे बड़ी सोसाइटी है, जिसमें तीन हजार से अधिक सदस्य है. सोसाइटी को और मजबूत बनायेंगे : अरविंदमजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर सोसाइटी का गठन किया जाता है. इस संकल्प व सपना को साकार करने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत सोसाइटी को और मजबूत बनाया जा रहा है. इसके लिए हम लोगों की ओर से कड़ी मेहनत की जा रही है. -अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
BREAKING NEWS
Advertisement
टिस्को मैकेनिकल सोसाइटी का लाभांश बढ़ाया गया
जमशेदपुर : दी टिस्को मैकेनिकल डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने अपने शेयर धारकों का लाभांश बढ़ा दिया है. सोसाइटी के 73 वें आमसभा में इसकी घोषणा की गयी, जिसके तहत 11.5 फीसदी डिविडेंड देने की घोषणा की गयी. वहीं, सामान्य लोन की सीमा को 80 हजार रुपये से बढ़ाकर 90 हजार रुपये कर दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement