18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस आज कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम के कारण मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा समेत अन्य सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो सकी. संभावना है कि बुधवार दोपहर ढाई बजे प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. इधर, मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत रांची लौट गये. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी विधानसभा से आनंद बिहारी दूबे, नट्टू झा, अजय […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम के कारण मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा समेत अन्य सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो सकी. संभावना है कि बुधवार दोपहर ढाई बजे प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. इधर, मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत रांची लौट गये. सूत्रों के मुताबिक पूर्वी विधानसभा से आनंद बिहारी दूबे, नट्टू झा, अजय सिंह और अशोकचौधरी के नाम पर विचार चल रहा है. इस सीट के लिए प्रदेश प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय आदि लगे हुए हैं.पोटका : दुखनीमाइ सरदार, रमेश हांसदा समेत कई पर विचारपोटका विधानसभा के लिए दुखनीमाइ सरदार, अल्हन मार्डी, सुबोध सिंह सरदार सहित पार्टी के बाहर से रमेश हांसदा, जसाई मार्डी के नाम पर भी चर्चा चल रही है. इस सीट पर सुबोध सिंह सरदार चुनाव लड़ चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक रमेश के लिए डॉ अजय ने एप्रोच किया है.जुगसलाई : रमाकांत, रीतिका समेत कई नाम पर चर्चा जुगसलाई विधानसभा से रमाकांत करूवा, रीतिका मुखी, सुरेश मुखी, बैजू मुखी आदि नाम पर विचार चल रहा है. इस सीट पर रीतिका मुखी चुनाव लड़ चुकी हैं.बहरागोड़ा : काबू दत्ता, मनोज यादव समेत अन्य पर विचारबहरागोड़ा विधानसभा से काबू दत्ता, मनोज यादव, अरुण यादव सहित अन्य नाम पर चर्चा की गयी है. सूत्रों के मुताबिक काबू दत्ता के लिए प्रदीप बलमुचु ने एप्रोच किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें