18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : बाई सिक्स में समायोजित होंगे130 टीएमएसटी

टीएमएसटी से होंगे अस्थायी कर्मचारीप्लांट हेड एबी लाल के साथ चंद्रभान की हुई वार्ताजमशेदपुर. टाटा मोटर्स के 135 टीएमएसटी को अस्थायी कर्मचारी के रुप में प्रमोशन दिया जायेगा. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल व महाप्रबंधक (आईआर) सुमंत सिन्हा के साथ यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह की वार्ता हुई. वार्ता में यह निर्णय लिया […]

टीएमएसटी से होंगे अस्थायी कर्मचारीप्लांट हेड एबी लाल के साथ चंद्रभान की हुई वार्ताजमशेदपुर. टाटा मोटर्स के 135 टीएमएसटी को अस्थायी कर्मचारी के रुप में प्रमोशन दिया जायेगा. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल व महाप्रबंधक (आईआर) सुमंत सिन्हा के साथ यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह की वार्ता हुई. वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि अगले दो-तीन दिनो में टीएमएसटी को बाई सिक्स के रूप में काम पर ले लिया जायेगा. टीएमएसटी का प्रशिक्षण मई 2014 में पूरा कर चुके लोगों ने चंद्रभान सिंह से मिलकर बाई सिक्स में समायोजित करवाने का आग्रह किया था. टाटा मोटर्स में कोई निबंधित आश्रित बेरोजगार नहींशहर की दूसरी कंपनियों में जहां कर्मचारियों के निबंधित आश्रित (पुत्र या पुत्री) को रोजगार दिलाने के लिए लंबी कतार है, लोग आंदोलन कर रहे हैं तो कहीं यूनियन की चक्कर लगा रहे हैं वहीं टाटा मोटर्स में कोई भी रजिस्टर्ड वार्ड बेरोजगार नहीं है. कंपनी के लेबर ब्यूरो में रजिस्ट्रेशन वालों की संख्या जीरो हो गयी है. टेल्को यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की सूची अब समाप्त हो गयी है. कंपनी में टीएमएसटी से बाई सिक्स व परमानेंट की प्रक्रिया में सभी को समायोजित किया जा चुका है. 9000 वाहनों का होगा उत्पादनटाटा मोटर्स के वाहनों की मांग बढ़ने के बाद प्रबंधन ने उत्पादन लक्ष्य बढ़ा दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस माह करीब 9000 वाहनों का उत्पादन किया जाना है. मांग बढ़ने के अनुसार अनुषंगी इकाइयों को भी उसी अनुसार कार्यादेश दिया जा रहा है. मंदी के बाद कंपनी में उत्पादन बढ़ने से स्थायी, अस्थायी व अनुषंगी इकाइयों के लोगों को भी लाभ होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें