19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना प्रभारी की भूमिका की रिपोर्ट जायेगी डीसी, एसएसपी के पास

फ्लैग- सरदार राम पुकार राय उच्च विद्यालय में तालाबंदी मामले की हुई जांच- डीएसइ ने मामले को लिया गंभीरता से संवाददाता, जमशेदपुर लक्ष्मीनगर के सरदार राम पुकार राय उच्च विद्यालय में तालाबंदी मामले में शनिवार को शिक्षा विभाग ने जांच की. जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते […]

फ्लैग- सरदार राम पुकार राय उच्च विद्यालय में तालाबंदी मामले की हुई जांच- डीएसइ ने मामले को लिया गंभीरता से संवाददाता, जमशेदपुर लक्ष्मीनगर के सरदार राम पुकार राय उच्च विद्यालय में तालाबंदी मामले में शनिवार को शिक्षा विभाग ने जांच की. जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी की भूमिका की जांच कर एसएसपी और डीसी के पास रिपोर्ट भेजने की बात कही है. डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि इस तरह पुलिस पठन-पाठन मामले में भी हस्तक्षेप करने लगेगी, तो स्कूलों को संचालित करना मुश्किल होगा. मामले से जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. वहां से मिले आदेश का पालन किया जायेगा. शनिवार को तालाबंदी करने वाले राम पुकार राय से पूरे मामले की जानकारी ली गयी. उन्होंने विभाग को सभी कागजात उपलब्ध कराये. उन्होंने शिक्षा विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया कि उन्होंने अपने मन से ताला बंदी नहीं की. थाना प्रभारी की ओर से तालाबंदी की हरी झंडी मिलने के बाद तालाबंदी की गयी. ——-एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन स्कूल में तालाबंदी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की. सभी ने स्कूल में तालाबंदी को गलत करार दिया. इस दौरान सतनाम सिंह, गणेश जायसवाल, चंदन, करण, अमित, संतोष, अमरदीप सिंह गिल समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें