उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन स्थित हुसैनी मिशन के तत्वावधान में मुहर्रम पर आयोजित मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद अमीन हुसैन ने करबला की सातवीं मुहर्रम के बारे में विस्तार से बताया. किस तरह वहां पानी बंद कर दिया गया था और छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए तरस रहे थे. इसके बाद साकची एल टाउन से मातमी जुलूस निकाला गया, जिसमें आगे-आगे अलम लेकर लोग चल रहे थे, जबकि उसके पीछे इमाम हुसैन की याद में लोग या हुसैन, या हुसैन के साथ खुद पर प्रहार-गम-अफसोस का इजहार कर रहे थे. हुसैनी मिशन जमशेदपुर के अध्यक्ष सैय्यद रजा अब्बास रिजवी छब्बन ने यहां बताया कि शब-ए-अशूरा का मतमी जुलूस अरपत रोड साकची से निकलकर गोलचक्कर तक पहुंचा. जहां मौलाना ने संबोधन में कहा कि हुसैन एक नुकतऐ इत्तेहाद है (एकता का बिंदु) यहां दरे हुसैन पर आपसी कोई फर्क नहीं है, न शिया है, न सुन्नी न कोई काला है और न कोई गोरा है, दरे हुसैन पर तो सब हुसैनी हैं. सभी हुसैन के नाम पर एक मत हैं, क्योंकि उनकी शहादत ने इसलाम को मजबूत करने का काम किया है, जिसे कयामत तक याद किया जाएगा. जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. जुलूस के दौरान साकची पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. यातायात अवरुद्ध न हो इसलिए गाडि़यों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
हुसैनी मिशन ने निकाला मातमी जुलूस, हुआ जिक्र ए शहादत ( उमा – 32, 34)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन स्थित हुसैनी मिशन के तत्वावधान में मुहर्रम पर आयोजित मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद अमीन हुसैन ने करबला की सातवीं मुहर्रम के बारे में विस्तार से बताया. किस तरह वहां पानी बंद कर दिया गया था और छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए तरस रहे थे. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement