जमशेदपुर: कुछ लोग खुद को संगठन से ऊपर समझने लगे हैं. वे भूल कर रहे हैं. संगठन से ऊपर कोई भी नहीं हो सकता है, चाहे वह किसी भी पद पर बैठा हो.
ये बातें भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने कहीं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरयू राय को पार्टी के काम से ही धनबाद में लगाया गया था, जिस कारण वे वहीं थे. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास शहर में ही थे और कार्यक्रम में नहीं आये, यह आपत्तिजनक बात है.
जमशेदपुर पूर्वी के मंडलों के लोग भी नहीं आये थे. मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें रोका गया है. इसकी पूरी रिपोर्ट उन्होंने आलाकमान को दे दी है. यह कार्यक्रम गोवा में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में तय किया गया था. उसका विरोध करना सीधे तौर पर पार्टी को दरकिनार करना है.