फ्लैग- डीसी के आदेश पर सिविल सर्जन ने टीम गठित की संवाददाता, जमशेदपुरशहर के विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम तैनात रहेगी. डीसी अमिताभ कौशल के निर्देश पर सिविल सर्जन ने मेडिकल टीम का गठन किया है. 29 अक्तूबर (पहला अर्घ्य) को एक बजे से देर रात तक और 30 अक्तूबर (दूसरा अर्घ्य) की सुबह तीन बजे से दोपहर तक टीम घाट पर तैनात रहेगी. छठ घाटों पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए स्वयं सेवी संस्था, चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सिविल सर्जन ने इसकी जानकारी एसीएमओ, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रा. स्वा. केंद्र जुगसलाई सह गोलमुरी एवं बहरागोड़ा, उपायुक्त, एसडीओ सहित अन्य लोगों को दी गयी है. स्थान टीम सुवर्ण रेखा घाट, साकची टीएसआरडीएस की मेडिकल टीमसुवर्ण रेखा बालू घाट, साकचीसिटीजन फाउंडेशन व तंतुश्री सेवा संघ की मेडिकल टीम सुवर्ण रेखा, भुइयांडीहडॉ आर के पांडा, अभिषेक बोस, बसंत कालिंदी, चालक सुवर्ण रेखा घाट, मानगोडॉ अरविंद कुमार, अरिजित दे, किस्मत अली, चालक दुमुहानी घाट, सोनारीभारत सेवाश्रम संघ चिकित्सा दल, एंबुलेंस सहित कपाली घाट, सोनारीभारत सेवाश्रम संघ चिकित्सा दल, एंबुलेंस सहित सती घाट, कदमारेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर, मेडिकल टीम, एंबुलेंस के साथ खरकई घाट, बिष्टुपुररेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर, मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ बड़ौदा घाट, बागबेड़ाराजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई जमशेदपुर मेडिकल टीम, एंबुलेंस के साथ सिविल सर्जन ऑफिस डॉ सुभाष मोदी, डॉ आलोक रंजन महतो, आमोद कुमार फार्मासिस्ट, सत्य भानुमहतो व संजय कालिंदी दोनों चालक
Advertisement
छठ घाटों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
फ्लैग- डीसी के आदेश पर सिविल सर्जन ने टीम गठित की संवाददाता, जमशेदपुरशहर के विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम तैनात रहेगी. डीसी अमिताभ कौशल के निर्देश पर सिविल सर्जन ने मेडिकल टीम का गठन किया है. 29 अक्तूबर (पहला अर्घ्य) को एक बजे से देर रात तक और 30 अक्तूबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement