जमशेदपुर: सरकारी राशि से हुए निर्माण का क्या हाल होता है, इसका उदाहरण रविवार को देखने को मिला. पोटका विधानसभा क्षेत्र स्थित बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी से जुगसलाई को जोड़नेवाली सड़क (आरपी पटेल स्कूल के पीछे, आनंदनगर) के किनारे बनी नाली बरसात में ध्वस्त हो गयी.
200 फीट लंबी इस नाली की प्राक्कलन राशि 1 लाख 38 हजार 700 रुपये थी.
करीब 15 दिन पूर्व निर्माण पूरा हुआ. इसका करीब 10 फीट हिस्सा ध्वस्त हो गया है. इसका निर्माण ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता की देखरेख में कराया गया था.