– डीसी के आदेश पर हुई जांच में मिली गड़बड़ी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेरोसिन के कालाबाजारी सहित आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में राशनिंग विभाग ने चार ठेला हॉकरों को निलंबित कर दिया है. निलंबित हॉकरों को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है. स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. ज्ञात हो कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर डीसी ने इनके खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया था. टुइलाडुंगरी, गोलमुरी में एमओ के स्तर पर जांच में पाया कि ठेला हॉकर कम तेल देता है, निर्देश के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. एमओ की रिपोर्ट पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने हॉकर धनेश्वर साव को निलंबित कर दिया. मानगो जेकेएस कॉलेज और मानगो शंकोसाई में जांच के दौरान सूचना देने के बावजूद अनुपस्थिति रहने और आदेश की अवहेलना, ड्यूटी में लापरवाही आदि के खिलाफ एमओ की रिपोर्ट पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने सरयू प्रसाद और विलास साव पर कार्रवाई की. इसी तरह मानगो जाकिरनगर रोड नंबर आठ में कारू साव का आधी जांच के बाद बिना सूचना के जांच स्थल से भागने को एमओ ने गंभीरता से लिया. एमओ की रिपोर्ट पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने कार्रवाई की.ये हुए निलंबित1. धनेश्वर साव, टुइलाडुंगरी, गोलमुरी (लाइसेंस नंबर 142/85)2. सरयू प्रसाद, जेकेएस कॉलेज, मानगो (लाइसेंस नंबर 224/85)3. विलास साव, शंकोसाइ रोड नंबर 3, मानगो (लाइसेंस नंबर 367/85)4. कारू साव, जाकिरनगर रोड नंबर 8, मानगो (लाइसेंस नंबर 278/85)
BREAKING NEWS
Advertisement
केरोसिन वितरक चार ठेला हॉकर निलंबित
– डीसी के आदेश पर हुई जांच में मिली गड़बड़ी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेरोसिन के कालाबाजारी सहित आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में राशनिंग विभाग ने चार ठेला हॉकरों को निलंबित कर दिया है. निलंबित हॉकरों को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है. स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द किया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement