उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाये जाने के मामले पर बुधवार को एसडीओ कार्यालय में बुलायी गयी बैठक में टाटा मोटर्स प्रबंधन के जिम्मेदार पदाधिकारी नहीं पहुंचे जिस वजह से वार्ता में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. एसडीओ ने कहा कि इस मामले में 31 अक्तूबर को अंतिम बैठक बुलायी जायेगी. उसमें यदि टाटा मोटर्स के पदाधिकारी उपस्थित नहीं होंगे, तो वे अपना फैसला सुनायेंगे. आजसू पार्टी महानगर अध्यक्ष बाबर खान के नेतृत्व में चले आंदोलन के बाद एसडीओ ने कंपनी प्रबंधन को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था. बाबर खान ने कहा कि यदि 31 अक्तूबर को टाटा मोटर्स प्रबंधन इस मामले का समाधान नहीं करता है तो 2 नवंबर से आजसू पार्टी और कन्वाई चालक परिवार टाटा मोटर्स गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेंगे. बैठक में एसडीओ, डीएलसी, टाटा मोटर्स के राजेश दत्ता के अलावा आजसू पार्टी के बाबर खान, चंद्रगुप्त, मनोज सिंह, ज्ञान सागर, दिनेश पांडेय, कृपाल सिंह, जय शंकर, मोहम्मद सलीम, अली खान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
31 को फैसला नहीं हुआ तो दो नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना (22 उमा -6)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाये जाने के मामले पर बुधवार को एसडीओ कार्यालय में बुलायी गयी बैठक में टाटा मोटर्स प्रबंधन के जिम्मेदार पदाधिकारी नहीं पहुंचे जिस वजह से वार्ता में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. एसडीओ ने कहा कि इस मामले में 31 अक्तूबर को अंतिम बैठक बुलायी जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement