फोटो1 – माता काली पूजा के लिए पंडाल निर्माण कार्य जारी.2 – सीनी बाज़ार स्थित माता काली की प्रतिमा.प्रतिनिधि, सीनीश्री श्री सार्वजनिक काली पूजा सीनी बाजार में पूजा कमेटी 100 वर्षों से पूजा का आयोजन कर रही है. सर्वप्रथम राजा वंशज द्वारा 1913 से प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गयी थी. वर्तमान पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि यहां की पूजा की कई विशेषताएं हैं. पूजा श्रद्धापूर्वक व भाईचारे से मनाते हैं. कहा जाता है कि माता से कोई भी मनोकामना भक्तों द्वारा रखी जाती है वह मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. इस कारण पूजा में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. दूर-दराज से भक्त पूजा के लिए यहां आते हैं. पुरानी परंपरा के अनुसार राजा वंशज की वर्तमान पूजा कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंहदेव द्वारा दी गयी बली के साथ पूजा प्रारंभ होती है. लगभग 800 बकरे की बली दी जाती है. स्थानीय पुजारी सत्य किंकर आचार्य के द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा होती है. भक्तों की माता काली के प्रति आस्था के कारण भक्तों में माता काली की प्रतिमा देने में होड़ लगी रहती है. जानकारी के अनुसार 2030 तक भक्त द्वारा प्रतिमा देने की पंक्ति लगी है. पूजा के लिए समाज का काफी सहयोग मिलता है. जिस कारण पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है. पूरे सीनी बाजार को रंग बिरंगे विद्युत सज्जा से सजाया जाता है. साज-सज्जा एवं मूर्ति निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. वर्तमान पूजा कमेटी के सदस्यों में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंहदेव, सचिव श्याम प्रसाद मंडल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, विद्यासागर महतो, सनातन गोराई, वीरेंद्र महतो, महेश्वर महतो, खगेश्वर गोराई, पिंटू साव, शिवा महतो आदि हैं.
Advertisement
100 वर्षों से काली पूजा का आयोजन कर रही कमेटी
फोटो1 – माता काली पूजा के लिए पंडाल निर्माण कार्य जारी.2 – सीनी बाज़ार स्थित माता काली की प्रतिमा.प्रतिनिधि, सीनीश्री श्री सार्वजनिक काली पूजा सीनी बाजार में पूजा कमेटी 100 वर्षों से पूजा का आयोजन कर रही है. सर्वप्रथम राजा वंशज द्वारा 1913 से प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गयी थी. वर्तमान पूजा कमेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement