जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित आकाशदीप प्लाजा में बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को एसएमइ ग्राहकों का सम्मेलन आयोजित किया. इसमें बैंक के महाप्रबंधक सह बिहार, ओड़िशा और झारखंड के अंचल प्रमुख अरुण कुमार ने ग्राहकों से बात कर उनकी आर्थिक जरूरतों के बारे में जानने का प्रयास किया.
अरुण कुमार ने कहा कि बैंक जल्द ही जमशेदपुर में महिला शाखा खोलेगा. इसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है. उन्होंने ग्राहकों से ऋण प्रवाह में गुणवता के लिए सुझाव मांगे. एसएमइ और हाउसिंग लोन में बैंक ने अपने रेट प्रतिशत काफी कम किया है.
बैंक विश्व स्तरीय तकनीक उपलब्ध करा रही है. एक जून से टॉप अप सुविधा कैश क्रेडिट पर शुरू की है, इसके लिए ग्राहकों को अधिक माथापच्ची करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एसएमइ गोल्ड कार्ड संबंधित ग्राहकों को देने का निर्देश उन्होंने बैंक प्रबंधक को दिया. अपने संबोधन उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा हाल में लघु एवं मध्यम क्षेत्र में ब्याज दर में भारी कमी की की गयी है. इस अवसर पर गोलमुरी शाखा के प्रबंधक महाकांत चौधरी समेत बैंक के पदाधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.