जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 14 माह में विकास कार्यो की जो लकीर उन्होंने खींची है, उसे पार करने में अन्य दलों को लंबा वक्त लग जायेगा. झारखंड अलग राज्य गठन की जिम्मेदारी झारखंड मुक्ति मोरचा ने निभायी, अब इसे विकास के मार्ग पर आगे ले जाने की जवाबदेही निभाने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें. श्री सोरेन शुक्रवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित ‘घर वापसी अभियान’ के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अलग राज्य के आंदोलन की तरह इस राज्य के विकास के लिए एक बार फिर एकजुट होने की जरूरत है. अगर इस लक्ष्य के लिए एक बार हम कामयाब हो गये तो पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्री सोरेन ने कहा कि परीक्षा की घड़ी आनेवाली है, इसमें सभी को अपनी जिम्मेदारियों का परिचय देना होगा.
स्थिर सरकार से ही झारखंडियों का सपना पूरा होगा. अत: इस सपने को पूरा करने के लिए आंदोलन का रूप देना होगा. वक्त कम है, इसलिए सभी परिणाम दिखाने के लिए तैयार रहें. इस अवसर पर हिदायत खान ने झामुमो में वापसी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिदायत खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कभी भी उन्हें अपने परिवार से बाहर का नहीं समझा. श्री खान के पार्टी में आने से संगठन को बल मिलेगा.