जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि टाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस की लीज पर 20 अक्तूबर तक फैसला हो जायेगा. श्री सोरेन ने जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन और नोवामुंडी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान उक्त बातें कही.
यूनियन का प्रतिनिधित्व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया. मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में मांग की गयी है कि टाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस के बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. टाटा स्टील के कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. नोवामुंडी माइंस बंद होने से आयरन ओर की परेशानी उत्पन्न हो गयी है. इससे कई लोगों की नौकरी पर भी आफत आ गयी है. ज्ञापन में टाटा स्टील को बचाने व हजारों मजदूरों की नौकरी बचाने की गुहार लगायी गयी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नोवामुंडी माइंस की समस्या से वे वाकिफ हैं. एमडी रांची आनेवाले हैं. उनके आने के बाद इस समस्या पर बातचीत होगी और निश्चित तौर पर 20 अक्तूबर तक फैसला ले लिया जायेगा. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, सहायक सचिव भगवान सिंह, नोवामुंडी मजदूर यूनियन के महासचिव संजय कुमार दास, कार्यकारी अध्यक्ष एस प्रभाकर, सहायक सचिव ओपी सिंह, कोषाध्यक्ष हरि सोलंकी, डिप्टी प्रेसिडेंट गोपाल लाल समेत काफी संख्या में कमेटी मेंबर और आम मजदूर मौजूद थे. हेमंत सोरेन की इस घोषणा के बाद सभी ने जोरदार नारेबाजी की.