जमशेदपुर: पतरातू के अपराधी व कोयला माफिया राज किशोर पांडेय और उसके निजी बॉडीगार्ड बबलू सिंह (यूपी के गाजीपुर निवासी) की कदमा में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सुमन सिंह से पूछताछ की. घटना के वक्त सुमन सिंह भी साथ था तथा उसके पैर में गोली लगी थी.
उसका पुलिस सुरक्षा में टीएमएच में इलाज चल रहा है. ऑपरेशन के बाद गोली निकाल ली गयी है. पूछताछ में सुमन ने अपराधियों के हुलिये का बारे में बताया है. उसने पुलिस को बताया कि अपराधी चार-पांच की संख्या में पैदल आये थे. कुछ स्कॉर्पियो के पास रेकी कर रहे थे और तीन अपराधी मीट दुकान के पास आये. उन्होंने ही राज किशोर पांडेय, उसके बॉडीगार्ड बबलू सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. एक ने सुमन को पहचान लिया था जिसके बाद भागने के क्रम में उसके पैर में गोली मार दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुमन से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने रामगढ़ की पुलिस से संपर्क साधा है. पुलिस की एक टीम रागमढ़ जाने की तैयारी में है.
पेशेवर शूटरों ने मोटी रकम लेकर की हत्या
अबतक की जांच में पुलिस ने पाया है कि राज किशोर पांडेय और उसके बॉडीगार्ड की पेशेवर शूटरों ने मोटी रकम में सौदा तय कर हत्या की है. घटना को अंजाम देने के कुछ दिन पहले अपराधी शहर में आकर ठहरे हुए थे. कदमा विजया हेरिटेज स्थित राज किशोर पांडेय के घर से लेकर उसकी हर गतिविधियों पर वे नजर रखे हुए थे. 15 अक्तूबर को कदमा बाजार स्थित मीट दुकान में रेकी कर रहे शूटरों ने मौका पाकर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.
चालक को छोड़ा
राज किशोर पांडेय का स्कॉर्पियो चालक सुफैर उर्फ छोटू को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. सिटी एसपी कार्तिक एस ने दो घंटे तक उससे पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. चालक पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. घटना स्थल पर भी पुलिस टीम ने जाकर कई बिंदुओं पर दोबारा जांच की तथा साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया.