जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बीएड इंट्रेंस टेस्ट के लिए दो दिनों के बाद विज्ञापन जारी किया जायेगा. उसमें आवेदन की प्रक्रिया बताने के साथ ही कॉलेज में नये सिरे से परीक्षा लिये जाने की सूचना भी सार्वजनिक की जायेगी. परीक्षा में वही छात्रएं भाग ले सकेंगी, जिनकी पूर्व में ली गयी परीक्षा अंगरेजी में प्रश्न पूछे जाने की वजह से खराब चली गयी थी.
परीक्षा के लिए छात्रओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर मचे बवाल में बाहरी लोग शामिल हैं.
उन्होंने स्वीकार किया कि अंगरेजी में प्रश्न पूछे जाने की वजह से कुछ छात्रओं की परीक्षा खराब गयी होगी. उनके लिए ही अलग से परीक्षा ली जायेगी. डॉ मुखर्जी ने बताया कि परीक्षा के स्वरूप को लेकर फिलहाल बैठक की जा रही है. मेरिट लिस्ट कैसे और कब जारी की जायेगी, इस पर भी गुरुवार को विचार विमर्श किया गया.