21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बना विद्यार्थियों का सिरदर्द

जमशेदपुर : रजिस्ट्रेशन स्लिप में त्रुटि और तरह-तरह की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू कर दी, लेकिन यह व्यवस्था अब विद्यार्थियों के लिए परेशानी बन गयी है. एक तो विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेज में कंप्यूटर की सुविधा नहीं […]

जमशेदपुर : रजिस्ट्रेशन स्लिप में त्रुटि और तरह-तरह की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू कर दी, लेकिन यह व्यवस्था अब विद्यार्थियों के लिए परेशानी बन गयी है.

एक तो विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेज में कंप्यूटर की सुविधा नहीं है, वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आनेवाले भी ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जो कंप्यूटर ऑपरेट करना नहीं जानते. उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरना विकट समस्या बन गया है. फार्म भरने व सबमिट करने में कम से कम 50 मिनट से एक घंटे का समय लग रहा है, इस कारण साइबर कैफे संचालक छात्रों से मनमाना रकम वसूल रहे हैं.

* फॉर्म भरना आसान नहीं, हर स्टेप लगा सकता है बैक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए कॉलेजों में आये विद्यार्थियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए दिये गये 13 सूत्री निर्देशों को ध्यान पढ़ने के बाद भी क्या होगा, जब फार्म पूरी तरह खुलेगा ही नहीं. फार्म में कुल 27 ऐसे स्टेप हैं, जिन्हें पूरा करना है. किसी स्टेप पर साइट हैंग कर गया, तो यह प्रक्रिया फिर से पूरी करनी होती है. इस तरह यह नयी रजिस्ट्रेशन भले ही विश्वविद्यालय के लिए सुविधाजनक हो, लेकिन विद्यार्थियों के लिए नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए शहर या किसी कैफे में जाना मजबूरी है.

* दोनों व्यवस्था हो प्रशिक्षण भी जरूरी

कुछ शिक्षकेतर कर्मचारी, जो विद्यार्थियों की सहायता कर रहे हैं, ने बताया कि जिन्हें फार्म भरने का अनुभव हो चुका है, उन्हें इसे भरने में कम से कम 35 से 40 मिनट का समय लग रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों (खासकर ग्रामीण क्षेत्र) की क्या स्थिति होती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. उनका मानना है कि चूंकि विश्वविद्यालय में इस वर्ष यह व्यवस्था आरंभ की गयी है, इसलिए दोनों ही व्यवस्थाएं होनी चाहिए. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जानी चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें