जमशेदपुर: पूरे कोल्हान में दो वर्ष में सिर्फ 442 परमानेंस रिटायरमेंट एकाउंट नंबर (प्रान) कार्ड ही बन पाये हैं. केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सिर्फ सरकारी कर्मी ही उठा रहे हैं,शेष अन्य का कार्ड बनाने का आवेदन तक नहीं आया है.
मजदूरों व अन्य असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों में उत्साह की कमी है. वहीं, श्रम विभाग भी इस मामले मेंअब तक सक्रिय भूमिका नहीं निभा पाया है.केंद्र सरकार ने राज्यस्तर पर कार्ड बनाने का कार्य निजी एजेंसी को दिया है. हालांकि एजेंसी कार्ड बनाने में पूरी तरह विफल है.
कौन-कौन उठा सकते है पेंशन का लाभ त्नकेंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी इसका लाभ उठा सकते है. इसी तरह मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी भी लाभ ले सकते हैं. असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले का भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है.