जमशेदपुर: दीपावली, छठ में शहर से बिहार जाने के लिए बसों में अग्रिम बुकिंग शुरू हो गयी है. पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुकिंग चल रही है.
सीवान, छपरा, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर मार्ग के टिकटों की मांग ज्यादा है. शहर से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग दीपावली, छठ मनाने अपने पैतृक आवास बिहार जाते हैं.
24 से 26 के बीच टिकटों की बुकिंग फुल
बस संचालकों के मुताबिक 24 से 26 अक्तूबर के बीच बसों में टिकटों की अग्रिम बुकिंग अभी से फुल होने लगी है. 29 और 30 अक्तूबर को छठ पर्व है.
प्रतिदिन जायेंगे बसों से 2900 यात्री
दीपावली, छठ पर्व पर शहर से प्रतिदिन 2900 यात्री शहर से बिहार जा पायेंगे. मानगो बस स्टैंड से बिहार जाने के लिए 11 मार्गो पर कुल 58 बसें चलती हैं. इनमें 2900 यात्रियों की सीटिंग क्षमता है. सीवान, आरा, गोपालगंज, दरभंगा, बिहार शरीफ सहित कई मार्गो पर शहर से सीधी रेल सेवा नहीं है. इसकी वजह से बसों में इन मार्गो पर टिकटों की डिमांड ज्यादा होती है.
‘‘ पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. गंदगी का उठाव भी प्रतिदिन सभी जगहों से हो, ताकि स्टैंड साफ- सुथरा रहे. पर्व को देखते हुए टिकटों की अग्रिम बुकिंग यात्री करा रहे है.
-उपेंद्र शर्मा, संरक्षक, जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन
सीवान, छपरा, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर मार्ग के टिकटों की मांग ज्यादा है. शहर से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग दीपावली, छठ मनाने अपने पैतृक आवास बिहार जाते हैं.
24 से 26 के बीच टिकटों की बुकिंग फुल
बस संचालकों के मुताबिक 24 से 26 अक्तूबर के बीच बसों में टिकटों की अग्रिम बुकिंग अभी से फुल होने लगी है. 29 और 30 अक्तूबर को छठ पर्व है.
प्रतिदिन जायेंगे बसों से 2900 यात्री
दीपावली, छठ पर्व पर शहर से प्रतिदिन 2900 यात्री शहर से बिहार जा पायेंगे. मानगो बस स्टैंड से बिहार जाने के लिए 11 मार्गो पर कुल 58 बसें चलती हैं. इनमें 2900 यात्रियों की सीटिंग क्षमता है. सीवान, आरा, गोपालगंज, दरभंगा, बिहार शरीफ सहित कई मार्गो पर शहर से सीधी रेल सेवा नहीं है. इसकी वजह से बसों में इन मार्गो पर टिकटों की डिमांड ज्यादा होती है.
‘‘ पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. गंदगी का उठाव भी प्रतिदिन सभी जगहों से हो, ताकि स्टैंड साफ- सुथरा रहे. पर्व को देखते हुए टिकटों की अग्रिम बुकिंग यात्री करा रहे है.
-उपेंद्र शर्मा, संरक्षक, जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन