30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदि शक्ति के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

शहर और आसपास इन दिनों दुर्गापूजा की धूम है. महाषष्ठी को अधिकांश पूजा पंडालों का उद्घाटन और मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोल दिये जाने के बाद बुधवार को महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी. टेल्को, बिरसानगर, बारीडीह, सिदगोड़ा, गोलमुरी, मनीफीट, बर्मामाइंस, बागबेड़ा, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, आदित्यपुर, गम्हरिया समेत […]

शहर और आसपास इन दिनों दुर्गापूजा की धूम है. महाषष्ठी को अधिकांश पूजा पंडालों का उद्घाटन और मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोल दिये जाने के बाद बुधवार को महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी. टेल्को, बिरसानगर, बारीडीह, सिदगोड़ा, गोलमुरी, मनीफीट, बर्मामाइंस, बागबेड़ा, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, आदित्यपुर, गम्हरिया समेत आसपास के इलाकों के पूजा पंडालों में दोपहर बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी.
शाम होते-होते लोग अपने परिवार के सदस्यों, सगे-संबंधियों व मित्रों के साथ वाहनों पर सवार होकर जगह-जगह स्थापित पूजा पंडाल व प्रतिमाओं का दर्शन करने निकले. कहीं भव्य पूजा पंडाल, तो कहीं आकर्षक प्रतिमाएं व विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही थीं. पूजा पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए लगभग सभी पूजा कमेटियों ने खास इंतजाम किये थे.
यातायात व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रहा. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पुलिस के जवान पूजा कमेटियों के साथ समन्वय स्थापित कर भीड़ को नियंत्रित करते और लोगों का मार्गदर्शन करते नजर आये. हालांकि दिन में शहर के कुछ इलाकों में बारिश होने से थोड़ी बहुत असुविधा हुई लेकिन शाम होते-होते पूरा शहर भक्ति व उल्लास में डूब गया. शहर के आम से लेकर खास लोगों ने सपरिवार पूजा का आनंद लिया और मां के दरबार में हाजिरी लगायी तथा सुख-समृद्धि व बेहतर भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें