Advertisement
बैंक अधिकारी बता 1.4 लाख की ठगी
जमशेदपुर : बैंक अधिकारी बताकर खाता से रुपये निकासी का दो मामला सामने आया है. दोनों मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. पहली घटना के अनुसार गोलमुरी थानांतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सह रेलवे से सेवानिवृत्त वीरेंद्र नाथ मित्र के खाता से 80 हजार […]
जमशेदपुर : बैंक अधिकारी बताकर खाता से रुपये निकासी का दो मामला सामने आया है. दोनों मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
पहली घटना के अनुसार गोलमुरी थानांतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सह रेलवे से सेवानिवृत्त वीरेंद्र नाथ मित्र के खाता से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार को उन्होंने जेएचआरसी के मनोज मिश्र के साथ मिलकर एएसपी (अभियान) शैलेंद्र कुमार वर्णवाल से लिखित शिकायत की. वीरेंद्र नाथ ने बताया है कि उनका बिष्टुपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. 24 सितंबर को उनके मोबाइल पर 7762817331 नंबर से कॉल आया.
खुद को बैंक अधिकारी बताकर कहा कि एटीएम कार्ड का पिन नंबर बदल गया है. पुराना पिन नंबर बताने पर नया नंबर जारी किया जायेगा. उन्होंने पिन नंबर बता दिया, जिसके बाद नया नंबर दिया गया. शाम पांच बजे मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि खाता से 61,389 रुपये की निकासी की गयी है. दूसरे दिन सुबह जब बैंक गये तक तक उनका खाता से कुल 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी.
दूसरी घटना के अनुसार कदमा भाटिया बस्ती नटराज ट्विन टावर निवासी अंजू देवी के खाता से 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. अंजू देवी के बयान पर कदमा थाना में बैंक प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर की रात में महिला के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि खाता से 50 हजार रुपये की निकासी की गयी है.
19 सितंबर को अहले सुबह दोबारा मैसेज आया कि फिर खाता से 10 हजार की निकासी हो चुकी है. महिला ने बैंक में जाकर जानकारी हासिल की. बैंककर्मियों ने बताया कि मुबंई से रुपये की निकासी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement