डीसी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, मांगा प्रस्ताव
जमशेदपुर : उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जजर्र बूथों को परिवर्तित करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक की. उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसडीओ के माध्यम से प्राप्त 21 बूथों की सूची दी और बूथों को परिवर्तित करने पर दलों से प्रस्ताव मांगा. इस मुद्दे पर पर सात अक्तूबर को फिर राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी.
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने डीसी समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के समक्ष मांग रखी कि जो भी बूथ परिवर्तित होते हैं, वे परिवर्तित बूथ एक किलोमीटर से दूर न हों. बैठक में झामुमो के रमेश हांसदा, झाविमो के हाजी फिरोज खान, राजद के अंबिका बनर्जी, भाजपा व कांग्रेस के प्रतिनिधि तथा डीडीसी लाल मोहन महतो, एडीसी सुनील कुमार, एसओआर सह निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी अनिल राय, एसडीओ प्रेम रंजन मौजूद थे.