जमशेदपुर : गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों को इस साल 20 फीसदी बोनस मिलेगा. मंगलवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 15,030 रुपये और अधिकतम 27,018 रुपये मिलेंगे.
पिछले साल न्यूनतम 12, 820 रुपये और अधिकतम 24, 616 रुपये मिले थे. दो दिनों में राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. गोलमुरी क्लब की ओर से वाइस चेयरमैन रमेश बी अय्यर, मानद सचिव एस वेंकट रमण, संयुक्त सचिव एमके झा, कोषाध्यक्ष पार्थो सेन, संयुक्त कोषाध्यक्ष एचके दुबे, कमेटी मेंबर हरजीत सिंह, सैवियो रिबेलो, एमआइसी लीगल लोकेश वर्मा, दी कैंटीन, होटल व रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, कमेटी मेंबर परविंदर सिंह, गगन सिंह, मनोहर कालिंदी ने हस्ताक्षर किये.