जमशेदपुर. अखिल भारतीय कायस्थ महापरिवार मानगो मंडल की हुई बैठक में राजकुमार श्रीवास्तव को भाजपा जिलाध्यक्ष पद से हटाये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापरिवार के अध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राजकुमार श्रीवास्तव को पद से हटवाने वाले ने कायस्थ समाज का अपमान किया है जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा और इसका बदला विधान सभा चुनाव में कायस्थ समाज लेगा. बैठक में आनंद प्रकाश, गुंजन सिन्हा, वीडीपी सिन्हा, अनिमेश, मनीष, अजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.