जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कार्यालय में गुरुवार की रात 10:30 बजे तक टेंडर फॉर्म वितरण जारी था. विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के कक्ष के बाहर संवेदक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
ज्ञात हो कि 21 अगस्त को जेएनएसी ने 5 करोड़ से ज्यादा की लागत से पथ निर्माण की 11, नाली निर्माण की 39, नागरिक सुविधा की 15, शौचालय निर्माण और परिवर्तन के लिए 5 योजनाओं का टेंडर निकला था. टेंडर फॉर्म की बिक्री 25 से 28 अगस्त तक प्रत्येक कार्य दिवस एवं कार्यालय काल निर्धारित था.
गुरुवार को अंतिम दिन होने के कारण सुबह से ही जेएनएसी कार्यालय में फॉर्म खरीदने के लिए संवेदकों की भीड़ लगी हुई थी. संवेदकों ने बताया कि किन्हीं कारणों से गुरुवार की सुबह फॉर्म नहीं बंटा. इसकी वजह से रात में कार्यालय खोल कर टेंडर फॉर्म ठेकेदारों को दिये जा रहे थे. आसन्न विधानसभा की अधिसूचना जारी होने से पहले सभी विभागों द्वारा आनन-फानन में टेंडर निकाल रहे है. मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत ने 13 दिन बाद 10 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को हटाकर लगभग 16 करोड़ की 181 योजनाओं पर हस्ताक्षर किया. इसके बाद विभाग ने टेंडर जारी किया. गौरतलब है कि 30 अगस्त दोपहर तीन बजे तक टेंडर फॉर्म जमा लिया जाना है.