जमशेदपुर: बेहतर चिकित्सा सेवा का दावा जिले में खोखला सिद्ध हो रहा है. करोड़ों खर्च के बावजूद अच्छी सेवा नहीं मिल रही है. लोगों को दर्जनों योजनाओं की जानकारी नहीं है.
जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक प्रसूति सेवा शुरू नहीं हो सकी है, तो कई में पेयजल, शौचालय सुविधा नहीं है. चिकित्सक नियमित नहीं आते.
बीमार लोगों को निजी नर्सिग होम या प्राइवेट चिकित्सक पर निर्भर रहना पड़ता है. विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर मंगलवार को कोल्हान में स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे.