21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची थाना कैंपस में झाविमो-भाजपा नेता में मारपीट, तोड़फोड़

जमशेदपुर: साकची थाना में रविवार की रात अड्डाबाजी की शिकायत करने गये झाविमो नेता को साकची थाना गेट के पास भाजपाइयों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनकी नैनो कार में तोड़फोड़ की. घटना के बाद साकची पुलिस ने मारपीट कर रहे नेताओं को वहां से खदेड़ा. घटना में झाविमो साकची मंडल के महामंत्री संतोष कुमार […]

जमशेदपुर: साकची थाना में रविवार की रात अड्डाबाजी की शिकायत करने गये झाविमो नेता को साकची थाना गेट के पास भाजपाइयों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनकी नैनो कार में तोड़फोड़ की. घटना के बाद साकची पुलिस ने मारपीट कर रहे नेताओं को वहां से खदेड़ा.

घटना में झाविमो साकची मंडल के महामंत्री संतोष कुमार बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस ने उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. घटना रात सवा नौ बजे की है. संतोष कुमार के बयान पर साकची थाना में भाजपा नेता शहीद हुसैन, नागमणी गुप्ता समेत 15-20 के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने संतोष कुमार की क्षतिग्रस्त नैनो कार (जेएच05एएल-2266) को अपने कब्जे में कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. सूचना पाकर काफी संख्या में झाविमो नेता साकची थाना पहुंच गये थे.

सुबह भी हुई थी मारपीट
घायल संतोष कुमार ने बताया कि सरकार बिल्डिंग के पास जेवीएम कार्यालय है. झाविमो साकची का मंडल के पूर्व अध्यक्ष शाहीद हुसैन ने कुछ दिनों पहले भाजपा का दामन थामा है. भाजपा में जाने के बाद भी शाहीद अपने साथियों के साथ जेवीएम कार्यालय के सामने अड्डाबाजी करता है. अड्डाबाजी के विरोध में रविवार की सुबह झाविमो साकची के मंडल अध्यक्ष दीपक पांडेय की शाहीद हुसैन और नागमणी के साथ मारपीट हुई थी.

रात नौ बजे के लगभग झाविमो जिलाध्यक्ष फिरोज खान, बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष धर्मेद्र, संतोष कुमार समेत जेवीएम के कुल 15 नेता साकची थाना प्रभारी से अड्डाबाजी बंद कराने की मांग पर ज्ञापन सौंपने गये थे. ज्ञापन सौंपने के बाद संतोष कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ नैनो कार में बैठा था. इसबीच तीन कार से शाहीद अपने साथियों के साथ आया और उसे कार से बाहर निकालकर बुरी तरह से पीटा और तोड़फोड़ की. आरोप है कि सोने का लॉकेट भी चोरी कर लिया.

साकची थाना गेट के पास मारपीट की घटना हुई है. झाविमो नेता संतोष कुमार ने कुछ युवकों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जिनका नाम दिया गया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

– गोपाल सिंह, साकची थाना प्रभारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें