जमशेदपुर: टाटा स्टील के कैंटीन के खाने की कीमतों को बढ़ाने का प्रस्ताव सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) में भी दिया गया है. 7 मार्च 2014 को यूनाइटेड क्लब में भी मीटिंग हुई थी. इसमें चेयरमैन बीबी दास, वाइस चेयरमैन शिवमंगल सिंह और सचिव एलएम बख्शी शामिल थे. मीटिंग में कमेटी मेंबर संतोष पांडेय भी शामिल थे.
गौरतलब है कि कमेटी मेंबर संतोष पांडेय बुधवार को सीसीएमसी की मीटिंग में कीमत बढ़ाने का कोई प्रस्ताव तक नहीं होने की बात कहीं थी. जबकि 7 मार्च 2014 को जो मीटिंग हुई थी, उसमें खुद संतोष पांडेय भी मौजूद थे और उसमें यह प्वाइंट 633.31 है, जिसमें यह कहा गया कि लड्ड, चाय समेत अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमत बढ़ायी जायेगी.
यह भी कहा गया कि ग्रेड रिवीजन के साथ कैंटीन के सामानों की कीमत को बढ़ाने का प्रस्ताव जोड़ दिया जायेगा. सीसीएमसी की मीटिंग वेज रिवीजन के तत्काल बाद होगी, जिसमें कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जायेगा है. गौरतलब है कि वेज रिवीजन समझौता में यह तय किया गया है कि 1 सितंबर 2014 से कैंटीन की नयी कीमत को बढ़ा दीा जायेगा. इसमें यह भी कहा गया है कि सीसीएमसी की अनुशंसा के आधार पर 1 सितंबर 2014 से कैंटीन का कीमत बढ़ायी जायेगी.