जमशेदपुरः बारीडीह, बिरसानगर, बागुनहातु एवं आस-पास के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन स्थानों में रह रहे लोगों को सोमवार से बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना का कनेक्शन फॉर्म दिया जायेगा. फॉर्म जेएनएसी कार्यालय से मिलेगा.
यह जानकारी जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने फॉर्म नहीं लिये हैं, वे जेएनएसी कार्यालय से फॉर्म ले सकते हैं. इधर जलापूर्ति योजना का काम युद्धस्तर पर जारी है.
80 रु. होल्डिंग/सुविधा शुल्क
जेएनएसी ने अक्षेस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए होल्डिंग / सुविधा शुल्क का निर्धारण कर दिया है. अक्षेस प्रतिवर्ष होल्डिंग और सुविधा शुल्क के रूप में 80 रुपये वसूलेगी. जलापूर्ति कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को होल्डिंग या सुविधा शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा.
आवेदन के साथ क्या जमा करना है
आधार कार्ड, दूरभाष बिल, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक/ पोस्ट ऑफिस का पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड के साथ शपथ पत्र.
कैसे मिलेगा कनेक्शन
जेएनएसी से फॉर्म लेकर उपभोक्ता भरेंगे. इसके बाद सभी कागजात भर कर प्लंबर को सौपेंगे. प्लंबर नक्शा तैयार कर जमशेदपुर अक्षेस में जमा करेंगे. स्वीकृति मिलने के उपरांत निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद कनेक्शन दिये जायेंगे.