जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर चार निवासी इंडियन ऑयल के वरीय प्रबंधक दामोदर माझी के 26 वर्षीय पुत्र दिवाकर माझी की बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में गुरुवार रात मौत हो गयी.
शुक्रवार को उसके शव का अंत्यपरीक्षण के बाद शनिवार उसे हवाई मार्ग से रांची लाया गया, जहां से सड़क मार्ग से जमशेदपुर स्थित आवास लाया गया. शनिवार की देर शाम भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा घाट में अंतिम संस्कार किया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि दिवाकर बेंगलुरु में जिंगा गेम नेटवर्क कंपनी में पिछले दो साल से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था.
गुरुवार की रात ऑफिस से जब घर लौट रहा था, तो ट्रेलर ने एमजी रोड में उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टेल्को एलएफएस से पास आउट दिवाकर ने बीएचयू से आइआइटी की डिग्री हासिल की थी.