जमशेदपुर : शहर का पॉश माने जाने वाले सर्किट हाउस एरिया में अब पुलिस अफसरों का ठिकाना होगा. यहां रोड नंबर चार में पुलिस पदाधिकारियों के लिए पांच एकड़ जमीन पर पुलिस कॉलोनी के निर्माण का प्रस्ताव है. जी प्लस-आठ यूएस टावर और जी प्लस आठ-एलएस टावर का यहां निर्माण कराया जायेगा.
जी प्लस आठ यूएस टावर में पुलिस अफसर (एएसआइ से इंस्पेक्टर तक) और डी प्लस आठ-एलएस टावर में (आरक्षी से हवलदार तक) के लिए फ्लैट बनाये जायेंगे. आगामी वित्तीय वर्ष में यह निर्माण पुलिस हाउसिंग काॅरपोर्रेशन करायेगा. इस कॉलाेनी में स्थानीय पुलिस अफसर के अलावा कोल्हान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थापित पुलिस अफसर रह सकेंगे. वर्तमान में यहां जैप 6 के पदाधिकारी रहते हैं.